आजमगढ़: घाघरा के जलस्तर में आई कमी, मौके पहुंचे डीएम, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Saturday, October 15, 2022
0
बंधा रिसाव से नाराज, बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को लगाई जमकर फटकार पीड़ितों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के साथ-साथ मोबाईल, शौचालय उपलब्ध कराने के दिया निर्देश आजमगढ़। सगड़ी तहसील के देवरा से होकर बहने वाली घाघरा नदी का पानी अब धीरे धीरे कम होने लगा है। शनिवार से नदी के जलस्तर में कमी होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इधर शुक्रवार की रात जिलाधकारी विशाल भारद्वाज ने बांध का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश देते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की सलाह दी है। डीएम ने पीड़ितों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के साथ-साथ राहत शिविरों पर मोबाईल शौचालय उपलब्ध कराने के निर्देश दिया है। बांध में आए रिसाव की जांच कराकर कार्रवाई क निर्देश दिया। साथ ही बंधा रिसाव से नाराज होकर बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई। बता दें कि बाढ़ की वजह से बंधे पर शरण लिए हुए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही। पशुओं को चारा आदि की समस्या से जूझना पड़ रहा। लोग खाने-पीने और रोजमर्रा के सामानों की भारी किल्लत से परेशान हैं। बाढ़ क्षेत्र में बिजली काट दिए जाने से लोगों को अंधेरे में जीवन बसर करना पड़ा है। ऊपर से जहरीले जीव जंतुओं ने गांव में डेरा डाल दिया है। जिससे बाढ़ से लोग जहां परेशान हैं। वहीं नदी के घटने से लोगों ने राहत की सांस तो ली है पर दहशत अभी भी बनी हुई है। महुला गढ़वल बांध में जगह-जगह रिसाव हो रहे हैं। आजमगढ़-दोहरीघाट मार्ग पर तीन जगहों पर छिउला और महुला गांव के पास रिसाव होने से पानी सड़क को पार करते हुए दूसरी तरफ जा रहा है।