आजमगढ़ : पुलिस चौकी के सामने दंपति ने किया जमकर हंगामा

Youth India Times
By -
0

महिला ने खुद फाड़े कपड़े और पुलिस को फंसाने की दी धमकी
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आजमगढ़। अहरौला थाना अंतर्गत आने वाले माहुल चौकी के सामने शनिवार की रात एक दंपत्ति ने जम कर हंगामा किया। इस दौरान महिला ने खुद अपने कपड़े फाड़ लिए और पुलिस को फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
अहरौला के चकदाऊद शाह (सल्लाहगढ़) निवासी आलाउद्दीन शनिवार को किसी काम से माहुल बाजार गये थे। माहुल पुलिस चौकी गेट के पास ही गांव के ही ईश्वरराम ने उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर माहुल चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी बाहर आ गए और ईश्वर राम को पकड़ कर चौकी में ले जाने लगे।
इसी दौरान ईश्वरराम के पिता मन्नीलाल व मां पहुंच गईं। पुत्र ईश्वरराम को छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मियों से उलझ गईं। इतना ही नहीं महिला ने अपने भी फाड़ लिए। पुलिस कर्मियों केेे फंसाने की धमकी देने लगी। हंगामे की सूचना पर एसओ अहरौला योगेंद्र बहादुर मय दल बल मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे दंपत्ति को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इस दौरान ईश्वरराम भाग गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)