मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं पर भंडारे के लिए चंदा वसूली कर बुरे फंसे आयोजक
By -Youth India Times
Friday, October 21, 2022
0
सपा की आपत्ति के बाद रद्द करना पड़ा प्रोग्राम जौनपुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं पर भंडारे के लिए जौनपुर के मड़ियाहूं में चंदा वसूली करके आयोजक बुरी तरह फंस गए। पार्टी नेताओं के सख्त रुख के बाद उन्हें पूरा कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। मड़ियाहूं तहसील के पाली ग्राम पंचायत के बिजौरा गांव में 22 अक्तूबर को भंडारा रखा गया था। आयोजकों की ओर से डीह बाबा मंदिर पर प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए चंदे की रसीद छपवाई गई थी। कुछ लोगों से चंदा भी वसूला गया था। जमालपुर निवासी अध्यापक सुरेन्द्र यादव के नाम पर काटी गई पांच हजार रुपये की रसीद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। रसीद पर आयोजक सदस्य जगदीश यादव के हस्ताक्षर भी थे। रसीद वायरल होने पर सपा नेताओं ने इसे गंभीरता से लिया। पार्टीजनों के सख्त रुख के बाद आयोजकों ने तेरहवीं पर भंडारे और श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रद्द कर दिया। आयोजक सदस्य और लोकगीत गायक जगदीश यादव ने बताया कि मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए 22 अक्तूबर को भंडारे का आयोजन किया गया था। सपा पदाधिकारियों के निर्देश पर कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।