आजमगढ़: पूजा पंडालों में भक्तों ने किया दर्शन अर्चन पूजन, बच्चों ने उठाया मेले का आनंद
By -Youth India Times
Tuesday, October 11, 2022
0
रिपोर्ट-जगत राय आजमगढ़। गंभीरपुर बाजार का ऐतिहासिक मेला सोमवार को बड़े ही हर्षाेउल्लास के साथ संपन्न हुआ। मेले में अलग-अलग समितियों द्वारा देवी दुर्गा की पांच प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं।
जिसमें श्री नवदुर्गा पूजा समिति उत्तरगावां मोड, मां वैष्णो दुर्गापूजा समिति मार्टिनगंज रोड, मां अगवानी दुर्गापूजा समिति, बाल दुर्गा पूजा समिति, मां अंबे दुर्गापूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल बना कर आकर्षक लाइटें लगाई गई थीं। शाम होते ही मेला क्षेत्र दूधिया रोशनी से जगमगा उठा। पूजा पंडालो में जहां दर्शनार्थियों ने भव्य रुप से सजी दुर्गा प्रतिमाओं का दर्शन किया, वहीं बच्चे गुब्बारे और खिलौना खरीदते हुए नजर आए। जलेबी और छोले की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई।
पुलिस प्रशासन मेले में चौकसी बनाए हुए था। वहीं रामलीला समिति गंभीरपुर द्वारा भव्य झांकी का आयोजन किया गया था। जिसमें कानपुर से आए कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक नृत्य पेश किया गया। देर रात तक इलाके के लोगों ने मेले का भरपूर आनंद लिया।