आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के तोवा गांव के पास शुक्रवार की रात हुई युवक की हत्या के मामले में मृतक के चाचा ने तीन नामजद व अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव में सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरहा हुआ है। तोवा (अल्लापुर) गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल यादव 25 अम्बेडकर नगर जिले के एक निजी कालेज के बीए द्वीतीय वर्ष का छात्र था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम को घर के सामने खेत की जुताई कर रहा था। साढ़े छ: बजे राहुल के मोबाइल पर किसी का फोन आया। वह कपड़ा पहन कर जाने की तैयारी करने लगा। मां गीता के पूछने पर कहा कि नदी के पुल से आ रहा हूं। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशो ने राहुल को गोली मार कर हत्या कर दी। राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी।