बरदह क्षेत्र के भीरा बाजार के पास हुई घटना आजमगढ़। बरदह क्षेत्र के भीरा बाजार के पास गुरुवार की सुबह बाइक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकराने से युवक की मौत हो गई। घटना के समय युवक बाइक से बाजार रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जौनपुर जनपद गौराबादशपुर थाना क्षेत्र के मनिहा गोविंदपुर गांव निवासी 24 वर्षीय गणेश प्रजापति चंडीगढ़ रहता था बुधवार को घर आया था, बाईक से ठेकमा कस्बे में समान देने जा रहा था। जौनपुर-आजमगढ़ सड़क मार्ग पर भीरा बाजार के पास कुत्ता आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे 108 की एंबुलेंस से बरदह सीएचसी पर पहुंचाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिवार में मिलने पर पत्नी रंजू देवी, मां कांति देवी समेत परिजन रो-रो कर बेहाल हैं।