आजमगढ़ : राम जानकी मंदिर की जमीन पर दबंगों की नजर
By -
Wednesday, October 05, 2022
0
स्टे के बावजूद जबरदस्ती मंदिर प्रांगण के पेड़ कटवाए, जमीन पर चलवाया हल
पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में राम जानकी मंदिर के महंत बाबा बालक दास ने यह आरोप लगाया कि 3 अक्टूबर की दोपहर करीब 12 बजे अरया गांव निवासी सत्यप्रकाश, सच्चिदानंद, सत्यदेव पुत्रगण धर्मराज राय मंदिर प्रांगण में आए और जबरदस्ती प्रांगण स्थित करीब डेढ़ दर्जन आम के हरे पेड़ों को कटवा दिया और मंदिर की जमीन पर हल चलवाते हुए उसे अपनी बताने लगा। जब इस बाबत हस्तक्षेप किया गया तो उक्त दबंग मंदिर के महंत बाबा बालक दास को जान से मारने की धमकी देते हुए कटे हुए आम को पेड़ों को उठा ले गए।
Tags: