आजमगढ़: सरेबाजार की गई मेरी पिटाई, दी गई जान से मारने की धमकी
By -Youth India Times
Friday, October 28, 20222 minute read
0
एडीओ पंचायत ने डीपीआरओ को पत्रक सौंप सुनाई अपनी व्यथा महीना न देने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने जान से मरवाने की दी धमकी-शान्तिशरण सिंह आजमगढ़। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शान्तिशरण सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी आजमगढ़ को एक पत्रक सौंप अपने साथ घटी आपराधिक घटना से अवगत कराया। दिये गये पत्रक में एडीओ पंचायत ने आरोप लगाया कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र द्वारा लगभग एक माह से अपने घर पर एक सफाई कर्मचारी रखने और प्रतिमाह 10 हजार रूपये देने का दबाव डालते हुए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। 26 अक्टूबर को दोपहर करीब 2.45 बजे मेरे पास दिवाकर सिंह निवासी जहानागंज का फोन आया और कहा गया कि चौक पर राधा मोहन अग्रवाल के घर पर हूं कुछ बात करनी है वहीं आ जाओ। उनके बुलाने पर मैं अठवरिया मैदान के आगे गली में पहुंचा। वहां पर पहले से मौजूद तीन चार लोग जिसे मैं नहीं पहचानता हूं, उन लोगों द्वारा मेरे गाली गलौज और मारपीट की गयी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र का काम न करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। इस दौरान जब फोन द्वारा हरिवंश मिश्र से बात हुई तो उनके द्वारा मेरे साथ गाली गलौज की गयी। इस दौरान जब मैं कलेक्ट्रेट चौराहे पर पहंुचा तो हरिवंश मिश्र व तीन-चार लोगों के साथ बैठे थे। उनके द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को भेजकर मुझे बुलाया गया और मुझे लात-घूसों से मारते पीटते हुए मेरे गले से सोने की चेन भी छीन ली गई। इस घटना के दौरान चौकी प्रभारी सिविल लाइन्स आ गये और उन्होंने बीच बचाव कर मुझे बचाया। मौके से त्रिवेनी प्रसाद सिंह द्वारा मुझे मेरे घर पहंुचाया गया। एडीओ पंचायत ने डीपीआरओ को दिये गये पत्रक में बताया कि प्रार्थी के साथ हुई घटना से वह काफी भय में है। मामले में संज्ञान लेते हुए मेरे साथ न्यायिक कार्यशैली का परिचय दिया जाय। इस बावत भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्र से बात करने पर उन्होंने बताया कि जो घटना एडीओ पंचायत द्वारा मेरे साथ की गई, उसी का आरोप वह मेरे ऊपर लगा रहे हैं जो सरासर गलत है।