आजमगढ़ : पुलिस के हत्थे चढ़े दो हत्यारोपी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। निजामाबाद पुलिस ने बीते 21 अक्टूबर को भूमि विवाद के चलते की गई अल्लापुर तोवां ग्राम निवासी राहुल यादव पुत्र गंगा यादव की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है की बीते 21 अक्टूबर की शाम बाजार से घर लौट रहे राहुल यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के चाचा रुदल यादव निवासी ग्राम अल्लापुर तोवां द्वारा आरोपित किए गए गांव के ही विपक्षी सूबेदार पुत्र वासुदेव यादव, हीरालाल पुत्र कल्पनाथ यादव, मनोज पुत्र सुधाकर यादव व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार की सुबह जानकारी मिली की राहुल हत्याकांड में वांछित आरोपी दो आरोपी मोहनपुर गांव से संजरपुर जाने वाले रोड पर मौजूद हैं। बताए गए स्थान पर पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए लोगों में हीरालाल यादव व सूबेदार यादव बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)