एकतरफा प्यार में हिस्ट्रीशीटर ने मुश्किल कर दिया जीना, कई बार मकान बदले...
By -
Wednesday, October 12, 2022
0
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एकतरफा प्यार में हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर ने एक परिवार को दर-दर भटकने को विवश कर दिया। वह परिवार को लगातार धमकाता रहा। नौबत यहां तक आ गई कि अपना मकान बेच कर पीड़ित परिवार को किराए का मकान लेना पड़ा। फिर भी ललित का खौफ कम नहीं हुआ। उसने परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। यह धमकी मंगलवार को सच साबित हो गई।
Tags: