आजमगढ़: गांधीजी ने भारतीयों को स्वदेशी वस्तुओं से प्रेम करना सिखाया-रामप्यारे
By -Youth India Times
Sunday, October 02, 2022
0
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित कर किया नमन आजमगढ़। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की मासिक बैठक रविवार को रेलवे स्टेशन रोड दामोदर भवन स्थित पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहा कि गांधीजी ने भारतीयों को स्वदेशी वस्तुओं से प्रेम करना सिखाया विदेशी वस्त्रों की होली जलाई नतीजा स्वदेशी उद्योग धंधे को बढ़ावा मिला आजादी के अलावा गांधी जी का एक और सपना था ग्राम स्वराज वह चाहते थे कि गांव आत्मनिर्भर हो। गांधी जी आजादी को लेकर संघर्ष किए और सत्य और अहिंसा उनका आदर्शवाद था। वह दलितों के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि रेल मंत्री रहते हुए दुर्घटना होने पर अपने पद से त्यागपत्र दे दिए। हम सभी को महापुरुषों के विचारों को अपनाने के लिए उन पर लिखी पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। जिला महासचिव जवाहिर यादव ने कहा कि पार्टी को गतिशील बनाने के लिए पार्टी में नए लोगों को जोड़ने एवं सदस्यता चलाए जाने की आवश्यकता है। जिस तरह से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आमजन के मुद्ये को लेकर संघर्ष कर रही है उससे बहुत से लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम को सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रकेश यादव, गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष राजमणि यादव, अतरौलिया विधानसभा अध्यक्ष सीताराम यादव, रामआधार, सूर्यनाथ, यादव, राजकुमार सिंह, लालमति चौहान, नायब यादव, रामधनी यादव, मनीष श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, डॉ राजेंद्र यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव एवं संचालन जिला महासचिव जवाहिर यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष यादव रामनरेश अजय कुमार गुप्ता राजकुमार सिंह, रामचेत यादव पूर्व प्रधान, निशा यादव, लालमति, अरुण यादव, बृजेश यादव, रामाधार यादव, मनीष कुमार श्रीवास्तव, बृजेश कुमार मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।