आजमगढ़: आपरेशन प्रहार! जिले में तीन जगहों पर गरजे खाकी के असलहे
By -Youth India Times
Monday, October 03, 2022
0
25 हजार ईनामी समेत चार बदमाश जख्मी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गांधी जयंती के अवसर पर जिले के बरदह थाना, फूलपुर व देवगांव कोतवाली क्षेत्र में छह घंटे के भीतर पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। तीनों स्थानों पर हुई मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी समेत चार बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जख्मी हो गए। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े चारों अपराधी शातिर अपराधी बताए गए हैं। इनके कब्जे से चोरी की बोलेरो, दो बाइक, चार असलहे मय कारतूस तथा नकदी बरामद की गई है। बताते हैं कि बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा बाजार के समीप बीते 22 सितंबर की रात पुलिस और पिकअप वाहन सवार पशु चोरों से सामना हो गया। इस दौरान पशु चोरों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी के साथ ही पुलिस वाहन में जोरदार टक्कर मार सभी फरार हो गए। इस घटना में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। जिसमें पुलिस वाहन चालक व अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले में चल रही पुलिस विवेचना में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना, दानिश उर्फ विधायक पुत्र झिनकू उर्फ इद्रीश, एकरार पुत्र फिरोज उर्फ सियार व इम्तियाज उर्फ छोटू पुत्र नेसार, गंभीरपुर क्षेत्र के अबूसईदपुर निवासी दीननवाज उर्फ कल्लू व शहनवाज पुत्रगण फैयाज के साथ ही शाहआलम उर्फ भोनू उर्फ सोनू पुत्र एकलाख उर्फ इकबाल उर्फ लक्खू निवासी धमौर थाना खुटहन एवं रिजवान उर्फ लूले पुत्र झिनकू निवासी चौहंटा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर के नाम प्रकाश में आए। पुलिस चिन्हित बदमाशों की तलाश में जुटी थी। रविवार की रात बरदह थाना क्षेत्र के बैरी गांव के समीप बाइक सवार एक बदमाश का पुलिस से सामना हो गया। दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में देवगांव कस्बा निवासी आसिफ पुत्र अयाज उर्फ मुन्ना के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसी गैंग में शामिल दूसरे बदमाश का सामना देवगांव कोतवाली क्षेत्र में कलीचाबाद गांव के समीप रात करीब दो बजे पुलिस से हुआ और दोनों पक्षों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अन्य बदमाश घायल हो गया। घायल की पहचान शाहआलम उर्फ भोनू उर्फ सोनू पुत्र एखलाक उर्फ इकबाल निवासी ग्राम धमौर थाना खुटहन जनपद जौनपुर के रूप में हुई। इसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा मय कारतूस तथा बाइक बरामद किया है। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में तीसरी मुठभेड़ रविवार की देर रात करीब 12 बजे अंबारी बाजार के पास हुई। जौनपुर जिले के शाहगंज की ओर से आ रहे बोलेरो सवार बदमाशों से पुलिस का सामना हुआ और वाहन में सवार चार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि दो अपराधी रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में कामयाब रहे। इस मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम निवासी कलीम पुत्र जहीर तथा तवरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहूर के रूप में की गई। गिरफ्तार बदमाशों में कलीम 25 हजार ईनाम घोषित अपराधी है। इसके खिलाफ जिले के दीदारगंज, सरायमीर, निजामाबाद, फूलपुर, तरवां तथा देवगांव कोतवाली के साथ ही अंबेडकरनगर तथा वाराणसी जिले में कुल डेढ़ दर्जन संगीन अभियोग पंजीकृत हैं। वहीं दूसरे घायल तवरेज के खिलाफ फूलपुर कोतवाली के साथ ही अंबेडकरनगर, गोरखपुर तथा संत कबीर नगर जिले में कुल १९ संगीन मुकदमे दर्ज बताए गए हैं। इस तरह विजयादशमी पर्व से पूर्व जनपद की पुलिस को कुल चार शातिर अपराधियों को दबोचने में पुलिस को विजय प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तीनों मुठभेड़ में उपलब्धि हासिल करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।