रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज व मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को दिन में गांजा व तमंचा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बिलरियागंज थाना प्रभारी विजय प्रकाश मौर्य ने मंगलवार की सुबह क्षेत्र में गोरिया बाजार से आगे नहर पुलिया पर वाहन चेकिंग के दौरान गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त युवक को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा। तलाशी के दौरान पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया। पकड़ा गया नदीम पुत्र वकील सरायमीर कस्बे के पठानटोला क्षेत्र का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में आबकारी, एनडीपीएस,गोवध अधिनियम सहित अन्य कई संगीन मामले दर्ज बताए गए हैं। इसी क्रम में मुबारकपुर पुलिस ने मंगलवार को देवकली मोड़ पर चेकिंग के दौरान खैराबाद की ओर से पैदल आ रहे युवक की गतिविधि संदिग्ध देख उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से ३१५ बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया शमशाद शेख पुत्र इकबाल अहमद क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।