बोले विधायक तुमने गाजीपुर में भाजपा को खत्म कर दिया अब यहां आ गये हरदोई, 14 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के हरदोई में भाजपा विधायक और डीएम के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि विधायक महोदय डीएम के व्यवहार को लेकर नाराज चल रहे थे, जिसके बाद उन्होने भरे समाज उन्हें अल्ल-गल्ल सुना डाला। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का है। वीडियो में विधायक क्ड से कहते सुनाई दे रहे हैं कि, तुमने गाजीपुर में भाजपा खत्म करा दी अब यहां भी खत्म कराने आये हो। हां पहुँचे विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू और DM मंगला प्रसाद सिंह के बीच राहत सामग्री वितरण को लेकर तीखी बहस देखी जा रही है। विधायक ने अपने प्रोटोकाल का हवाला देते हुए जिलाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही कहा कि, तुमने गाजीपुर में भाजपा खत्म करवा दी अब यहां भी खत्म कराने आ गये। इनपुट है कि विधायक की नाराजगी इस बात को लेकर अधिक बढ़ गई, जब क्ड उनसे मुखातिब नहीं हुए। जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो गुरुवार दोपहर 2 से तीन बजे के बीच का है। सवायजपुर से भाजपा विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ब्लाक भरखनी के बाढ़ प्रभावित गांव कहारकोला पहुंचे थे। उन्होंने गर्रा नदी के कटान में अपने घर गवां चुके 10 परिवारों से गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुलाकात की और उन्हें हर संभव शासकीय सहायता दिलाने का भरोसा दिया। इसी बीच सूचना मिली कि डीएम मंगला प्रसाद सिंह भी गांव पहुंच रहे हैं तो एमएलए अपने कार्यकर्ताओं और अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ विद्यालय में बैठ गए और डीएम साहब का इंतजार करने लगे। डीएम मंगला प्रसाद सिंह लगभग 3 बजे गांव पहुंचे और उन्होंने गर्रा नदी के कटान से हुए नुकसान का मौके पर मुआयना किया। उन्होने ग्रामीणों के हित में मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, तहसीलदार शाहाबाद और ग्राम प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद करीब साढ़े तीन बजे डीएम मंगला प्रसाद सिंह गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। आरोप है कि डीएम मंगला प्रसाद सिंह विद्यालय में पहले से मौजूद क्षेत्रीय एमएलए रानू सिंह से मुखातिब न होकर नदी में जिन 10 ग्रामीणों के मकान कट गए थे, उनके लिए राहत सामग्री को क्रमवार रखवाने लगे और ग्रामीणों से बाढ़ से हुई क्षति के बारे में जानकारी करने लगे। करीब आधा घंटे तक क्षेत्रीय विधायक डीएम के क्रियाकलापों को पास में ही बैठकर देखते रहे। लेकिन डीएम ने विधायक को बिल्कुल भी तवज्जों नहीं दी। बैठक के अंत में बाढ़ राहत सामग्री वितरित करने के लिए जैसे ही डीएम ने विधायक रानू सिंह को बुलाया तो विधायक का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। विधायक रानू सिंह डीएम पर बरस पड़े। विधायक ने कहा तुम्हें विधायक का प्रोटोकॉल नहीं मालूम, मै यहां कब से बैठा हूं और सब कुछ तुम्हें ही करना है तो तुम खुद ही बांट लो। विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि, तुमने गाजीपुर में भाजपा खत्म कर दी और यहां भी भाजपा खत्म करने आ गए। मुझे ऐसा वैसा विधायक मत समझना, विधायक रानू सिंह ने डीएम एमपी सिंह को तमाम खरी-खोटी सुनाई। फिर क्या था डीएम एमपी सिंह बैकफुट पर आ गए और उन्होंने विधायक को काफी मनाने का प्रयास किया पर विधायक नहीं माने। इसके बाद डीएम ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री ले जाने के लिए कह दिया और किसी ग्रामीणों को राहत सामग्री अपने हाथ से नहीं दी। इस घटनाक्रम के बाद डीएम ने विधायक के पास जाकर काफी मान-मन्नौवल की और कानाफूसी के बाद विधायक शांत हुए। इसके बाद राहत सामग्री लेकर जा चुके ग्रामीणों को खोजा गया। इनमें से एक ग्रामीण बामुश्किल ढूंढे मिला फिर उसको राहत सामग्री समेत विधायक और डीएम के समक्ष लाया गया। फिर फोटो सेशन हुआ। विधायक और डीएम ने बाढ़ राहत सामग्री देते हुए फोटो खिंचवाए पर दोनों के चेहरे पर साफ गुस्सा दिखाई दे रहा था। डीएम और विधायक के बीच हुई नोकझोंक की चर्चा सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जनपद में है। पूरे प्रकरण में बीजेपी कार्यकर्ता अपने विधायक की बडाईं कर रहे हैं तो वहीं प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी दबी जुबान से विधायक की गलती बता रहे हैं। पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें विधायक और डीएम के बीच नोकझोंक हो रही है।