आजमगढ़: जालसाजी के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

बैनामा कराई गई भूमि को बगैर दाखिल खारिज के दूसरे को बेच देने का आरोप

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को जालसाजी के मामले में वांछित आरोपी को शहर के रोडवेज इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर ग्राम निवासी लालचंद पुत्र स्व० जगई राम ने शहर कोतवाली में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए फर्जी तरीके से बैनामा कराई गई भूमि को बगैर दाखिल खारिज के दूसरे को बेच देने के आरोप में शहर के चकला पहाड़पुर मुहल्ला निवासी फरीद अहमद खां पुत्र ऐनुल हक खां समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत कराया है। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षियों ने शहर से सटे अईनिया गांव में स्थित उसके भूखंड को 14 लाख रुपए में तय किया और दो लाख रुपए बतौर एडवांस देकर भूमि को अपने नाम से बैनामा करा लिया। शेष रकम का भुगतान किए बगैर विपक्षियों ने उक्त भूमि को फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर दूसरे लोगों को बेच दिया। इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित ने जब विरोध किया तो विपक्षियों द्वारा उसे शेष रकम का भुगतान करने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। गुरुवार को शहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार दुबे ने अपने सहयोगियों के साथ इस मामले में मुख्य आरोपी फरीद अहमद खां को शहर के रोडवेज इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)