आजमगढ़ : हाईटेंशन तार की चपेट में आया बेरोजगार, गई जान

Youth India Times
By -
0

भर्ती की तैयारी हेतु दौड़ लगाने के लिए भोर में निकला था घर से
आजमगढ़। भर्ती की तैयारी करने के लिए रोज की तरह घर से निकले एक बेरोजगार युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। विद्युत विभाग की जर्जर व्यवस्था के शिकार युवक को अपनी जान गवानी पड़ी। घटना से पूरा परिवार मर्माहत हो गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जीयनपुर कोतवाली की खांड गांव की है।
बता दें कि आर्मी व पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय संदीप यादव पुत्र रामकेर यादव रोज की भांति शनिवार की भोर में 4 बजे साइकिल से घाघरा गांव की आरसीसी सड़क से जय किसान इंटर कॉलेज घाघरा लाटघाट के खेल मैदान पर जा रहा था। रास्ते में 11,000 का हाईटेंशन तार टूट कर रास्ते में गिरा था। जिसमें उसकी साइकिल फंस गई और वह गिर पड़ा। टूटे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पीछे से आ रहे अन्य लड़के इसे देखकर रुक गए और भागकर गांव में जाकर शोर मचाया। लोगों ने विद्युत उपकेंद्र लाटघाट को फोन करके बिजली कटवाई और उसे घर ले आए। इस बाबत पुलिस को सूचना दे दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर तार को हटा दिया। वह तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था व दूसरे नंबर पर था। संदीप के पिता दिल्ली में रहकर रोजी-रोटी के लिए किसी प्राइवेट कंपनी में करते हैं। माता फूलमती देवी बहन प्रियंका नीलम अन्नू का रो रो कर बुरा हाल है। बता दें कि आए दिन टूटकर गिर रहे जर्जर तार से विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)