लूट के 11 मोबाइल फोन, नकदी व तीन बाइक बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। लूट व छिनैती की घटनाओं से परेशान निजामाबाद पुलिस को सोमवार को बड़ी राहत तब मिली जब तीन शातिर लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान एक अपराधी पुलिस की घेरेबंदी तोड़ भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए 11 अदद मोबाइल फोन, 12960 रुपए तथा तीन बाइक बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अपराधियों में विशाल पुत्र रमेश व अंकित पुत्र सुरेन्द्र ग्राम संजरपुर थाना सरायमीर तथा शनी पुत्र आलोक ग्राम उमरी गनेशपुर थाना गंभीरपुर के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से की गई पूछताछ में पुलिस ने गंभीरपुर तथा सरायमीर क्षेत्र में हुई लूट एवं छिनैती की कई घटनाओं का खुलासा किया है।