आजमगढ़: सड़क दुर्घटनाओं में युवक समेत दो की मौत, दो घायल
By -Youth India Times
Tuesday, October 11, 2022
0
गंभीरपुर व कंधरापुर क्षेत्र में हुए हादसे रिपोर्ट-जगत राय आजमगढ़। जिले के कंधरापुर एवं गंभीरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात हुई मार्ग दुर्घटनाओं में मालवाहक वाहन चालक व युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। कंधरापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर ग्राम निवासी 52 वर्षीय बाललचंद यादव शहर क्षेत्र में एक गल्ला व्यवसायी के यहां मालवाहक वाहन चलाते थे। सोमवार की रात वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े नौ बजे वह हाइवे मार्ग पर स्थित मद्धूपुर गांव स्थित पोखरे के समीप पहुंचे थे। इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रही तेज रफ्तार कार सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा कर अनियंत्रित हुई और साइकिल सवार बालचंद यादव को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क के किनारे खड़े पिकप वाहन से टकरा गई। इस दुर्घटना में बालचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई। बताते हैं कि कार की टक्कर से पलटे पिकअप वाहन का चालक भी घायल हो गया,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुसरी दुर्घटना गंभीरपुर थाना अंतर्गत ननदी-भौजी गांव के समीप सोमवार की देर रात हुई। इस हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि पीछे बैठा रिश्तेदार युवक घायल हो गया। गंभीरपुर थाना अंतर्गत ग्राम अमौड़ा ग्राम निवासी गुलशन राम (19) पुत्र महेंद्र राम और अमौड़ा में अपने ननिहाल आए देवगांव कोतवाली अंतर्गत कंजहित निवासी अमन (18) वर्ष पुत्र मूरत राम दोनों सोमवार की रात लालगंज का मेला देखने गए थे। मेला देख कर देर रात दोनों युवक बाइक से वापस लौट रहे थे। रात लगभग 2 बजे लालगंज एवं गोंसाई की बाजार के बीच ननदी-भौजी गांव के पास दोनों अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में गुलशन राम की घटनास्थल पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अमन राम को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।