रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। महाराजगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के उसरकुढ़वा गांव स्थित प्राथमिक पाठशाला तिराहे के समीप एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। उसके कब्जे से पुलिस ने 315 वोट तमंचा वी कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी विक्रम सिंह उर्फ गौरव सिंह उर्फ लादेन पुत्र संजय सिंह क्षेत्र के मल्लेपट्टी गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ शास्त्र अधिनियम के तहत पुलिस ने करवाई की है।