आजमगढ़ : भाजपा नेता ने सांसद निरहुआ से लगाई गुहार

Youth India Times
By -
0

खंड शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए किया न्याय की मांग
आजमगढ़। भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार सरोज ने रविवार को भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ से मिलकर उन्हें पत्रक दिया। जिसमें धर्मेंद्र ने बताया कि रानी की सराय क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय बंद था। आरोप लगाया कि फोन पर खंड शिक्षा से बात करने पर उन्होने खुला बताया। साथ ही फोन पर ही अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। ऐसे में धर्मेंद्र की मांग है कि पूरे मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बता दें कि भाजपा नेता व एसडीआई रानी की सराय के बीच बहसबाजी का एक ऑडियो 9 अक्टूबर रविवार को वायरल हुआ था। इसमें कस्तूरबा गांधी विद्यालय रानी की सराय में अनुपस्थित शिक्षकों व बालिकाओं को लेकर करीब छह मिनट से अधिक समय तक बहस होती रही। एसडीआई ने कहा कि कहा आप हमें नहीं बल्कि समाज को जागरूक करिये।
ऑडियो वायरल में एक पक्ष ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं भाजपा अनुसूचित मोर्चा का जिला मंत्री बोल रहा हूं। इस पर एसडीआई ने कहा कि ये भी मोर्चा आ गया क्या। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने पूछा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय बंद है या चालू है। वहां एक भी बच्चे व शिक्षक नहीं हैं।
जवाब में बोला गया कि कौन कहा आपसे बंद है, इसके लिये रिपोर्टर लगाये हैं क्या। कोई शिकायत है तो आप हमसे पूछ लीजिये। हालांकि हम भी इसकी जांच करने के लिये गये थे। वहां पता चला कि दशहरा के कारण बच्चे नहीं आ रह हैं। सोमवार को आने के लिए बात की गई है।
वायरल ऑडियो के मुताबिक एसडीआई ने कहा कि आप हमसे बहस मत करिये। यदि कुछ है तो हमें लिखित शिकायत करिये हम कार्रवाई करेंगे। इसके बाद एसडीआई ने कहा कि आप हमारी जांच कर रहे हैं या स्कूल की पहले यह बताइये। सामने वाले ने जवाब दिया कि यदि आप गलत करेंगे तो आपकी भी जांच की जाएगी। एसडीआई ने कहा कि हम भी अनुसूचित जाति के हैं, भाजपा में कब अनुसूचित जाति आ गयी, हमें पता नहीं। पहले आप समाज को जागरूक करिये हमें जागरूक करने की जरूरत नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)