आजमगढ़ : गुजरती रही कई ट्रेनें, ट्रैक पर पड़ा रहा शव
By -Youth India Times
Monday, October 17, 2022
0
देर से पहुंची पुलिस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के मैनी सेठवल गांव के पास रविवार को सायं लगभग साढे चार बजे ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना के एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुची। इस दौरान तीन ट्रेने गुजर गयी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कैसे वायरल हो रहा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। रविवार को दिन में तकरीबन साढे चार बजे मुम्बई से छपरा जा रही छपरा एक्सप्रेस के गुजरते ही गुजर रहे ग्रामीणों ने ट्रैक के बीच शव देखा। मृतक लुंगी और सर्ट पहने हुए था।शव देख सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस, शाहगंज से मऊ पैसेंजर और गोदान एक्सप्रेस गुजर गयी। शव ट्रैक पर पड़ा रहा। मृतक का चेहरा नीचे होने से तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी।