आजमगढ़: कम्पोजिट विद्यालय सरदारगंज को एसडीएम ने लिया गोद
By -Youth India Times
Saturday, October 08, 2022
0
रिपोर्ट-दीपक सिंह आजमगढ़। मेंहनगर एसडीएम संत रंजन ने शुक्रवार को लंच के दौरान कम्पोजिट विद्यालय सरदारगंज जा धमके, जहां सफाई की गुणवत्ता ठीक मिली, परिसर में बने शौचालय व दिव्यांग शौचालय में साफ-सफाई के अलावा दिव्यांग रैंप ठीक पाया गया। इस दौरान अध्यापक उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जहां प्रधानाध्यापक सहित बारह अध्यापक पंजीकृत थे, जिसमें दो अध्यापक अवकाश पर थे। छात्र उपस्थिति पंजिका पर कुल 486 छात्र/छात्राओं का नाम पंजीकृत था, मौके पर 286 छात्र/छात्राएं उपस्थित मिले। इस दौरान श्री रंजन द्वारा विद्यार्थियों से गणित के सवाल पूछे गए, छात्रों द्वारा ज्यादातर सवालों का सही जवाब दिया गया। एसडीएम व बीईओ रविकेश कुमार ने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार तहरी बनाई गई थी, जो अधिकारी द्वय ने उपस्थित बच्चों के साथ चखा, वहीं एसडीएम द्वारा विद्यालय को गोद लेते हुए एक वाटर कूलर, 20 अदद डेस्क व ब्रेंच की व्यवस्था के साथ-साथ उपस्थित विद्यार्थियों को कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर, टॉफी चॉकलेट, वितरित करते हुए एसडीएम ने बच्चों से कहा कि मेहनत व लगन से पढ़े, मुझे जब-जब मौका मिलेगा तो जूनियर के बच्चों का क्लास अवश्य लूंगा।