प्रदेश मान्यता समिति में ग्रापए की भागीदारी की किया मांग आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन आजमगढ़ ईकाई द्वारा प्रदेश मान्यता प्राप्त में संगठन के प्रतिनिधित्व के लिए पूरे प्रदेश में ज्ञापन देने के आह्वान पर मण्डलायुक्त और अतरिक्त मजिस्ट्रेट को पत्रकारों ने पत्रक सौपा। जिलाध्यक्ष वृजभूषण उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गठित होने वाली पत्रकार मान्यता प्राप्त समिति में ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के प्रतिनिधित्व के लिए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के आह्वान पर पूरे प्रदेश में संगठन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौपा। पत्रक में उल्लेख है कि ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन का जिला पत्रकार समिति में एक विशेष आमंत्रित सदस्य भाग लेता है। ऐसी दशा में 1986 से पंजिकृत संगठन के दो सदस्यों को प्रदेश में गठित होने वाली मान्यता प्राप्त समिति में भी भागीदारी देकर सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को कायम किया जाय। इसी के तहत आजमगढ़ ईकाई द्वारा मण्डलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सदस्यों ने अपनी मांगो से सबधित ज्ञापन सौपा। इस दौरान प्रदीप वर्मा, कृष्णमोहन उपाध्याय, अच्युतानंद, ओमप्रकाश, सत्येंद्र सिह, प्रभात सिह, देवेंद्र मिश्र, रामसिंह यादव, ओमकार मिश्र आदि सदस्य मौजूद रहे।