आजमगढ़: पुलिस हिरासत से हथकड़ी समेत भागे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
By -Youth India Times
Thursday, October 06, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज पुलिस द्वारा पकड़ा गया मोबाइल चोर बुधवार की दोपहर थाना परिसर से हथकड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस हिरासत से भागे चोर की तलाश में जुटी पुलिस हांफती रही। भला हो इलाके के रहने वाले ग्रामीणों का जिनके प्रयास से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बताते हैं कि बुधवार को दिन में पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर को पकड़ा और उसे थाने लाया गया। दोपहर में करीब 2 बजे पकड़ा गया आरोपी लघुशंका के बहाने हाथ में लगी हथकड़ी समेत साथ रहे पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। इस बात की जानकारी होने पर थाना परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिस भागे चोर की तलाश में जुट गई। इस दौरान चोर के हाथ में रही हथकड़ी टूटे हालत में थाने से कुछ दूरी पर स्थित धान के खेत से बरामद कर ली गई लेकिन चोर हाथ नहीं लगा। पुलिस स्थानीय हाइडिल मार्ग से अकटहिया मार्ग पर घण्टों हांफती रही। कुछ समय बाद पुलिस हिरासत से भागे चोर को ग्रामीणों ने अकटहिया गांव के समीप पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़ा गया आरोपी कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव का निवासी बताया गया है।यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुई है।