पकड़े गए लोगों में एक मऊ जिले का निवासी रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तरवां थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दिन में क्षेत्र के बांसगांव मोड़ से बाइक सवार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से बाइक और .32 बोर की देसी रिवाल्वर व कारतूस बरामद किया गया है। तरवां थाने के बोंगरिया पुलिस चौकी प्रभारी सौरभ त्रिपाठी व उनके सहयोगियों ने शुक्रवार को दिन में बांसगांव मोड़ पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से मिले रिवाल्वर व कारतूस तथा बाइक बरामद किया गया गिरफ्तार किए गए लोगों में धर्मराज कुमार पुत्र राजाराम ग्राम बुढ़ावर अलीनगर थाना सराय लांबी जिला मऊ तथा अखिलेश पाल उर्फ पुनवासी पुत्र तारा पाल स्थानीय ग्राम सराय त्रिलोचन के निवासी बताए गए हैं।