आजमगढ़ : सीनियर राज्य महिला, पुरुष कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन
By -Youth India Times
Monday, October 31, 20221 minute read
0
गोरखपुर में आयोजित होने वाली चार दिवसीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग अधिक से अधिक पदक लाकर खिलाड़ी करें आजमगढ़ का नाम रोशन-विजय शंकर यादव आजमगढ़। सीनियर वर्ग पुरुष, महिला जिला कुश्ती चयन का आयोजन 30 अक्टूबर 2022 दिन-रविवार को सुखदेव पहलवान स्टेडियम में आयोजित किया गया। जिसमें चयनित पहलवान खिलाड़ी गोरखपुर में आयोजित होने वाली सीनियर राज्य महिला, पुरुष कुश्ती चैम्पियनशिप में 10 से 13 नवंबर तक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। चयन (ट्रायल) विजय शंकर यादव (उपाध्यक्ष उ•प्र• कुश्ती संघ) की अध्यक्षता में कराया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पदक लाकर आजमगढ़ का नाम राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में रोशन करें। इस मौके पर लाचंद यादव, ज्ञान शंकर यादव (पूर्व आजमगढ़ केशरी), बुझारत यादव, प्रवीण कुमार यादव, नवीन यादव, दुबी प्रधान, अनुपम, गोविन्द कुमार यादव एवं टेक्निकल कमेटी में युगांत उपाध्याय, सत्यवान यादव, रामबृक्ष, इन्द्रेश, संगीता सिंह, विभा मौर्या, अरविन्द, गोविन्द आदि समस्त सम्मानित पदाधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।