जेल में बंद महिलाओं ने प्रेमी से मिलने के लिए मांगी अनुमति
By -
Wednesday, October 12, 2022
0
मथुरा। मथुरा के जिला कारागार में निरुद्ध 32 महिला बंदियों ने करवा चौथ पर व्रत रखने की इच्छा जाहिर की है। इनमें 9 महिला बंदी ऐसी हैं जिन पर पति की हत्या या उसकी साजिश में शामिल होने का आरोप है। ऐसी महिलाओं ने जेल की पुरुष बैरक में निरूद्ध अपने प्रेमियों से मिलने की अनुमति भी जेल प्रशासन से मांगी है। जेल में इस समय 77 महिला बंदी निरुद्ध हैं।
Tags: