आजमगढ़: बारिश के चलते रानी की सराय का मेला हुआ स्थगित
By -Youth India Times
Friday, October 07, 2022
0
आजमगढ़। रानी की सराय कस्बे के ऐतिहासिक मेले पर इंद्र की नजर टेढी होने पर पूजा कमेटियों ने मेला स्थगित कर शनिवार को पुनः लगाने का निर्माण लिया। रानी की सराय का मेला शुक्रवार को था लेकिन दोपहर बाद बारिश के चलते दुकादारों का काफी नुकसान हुआ। काशीदास मंदिर पर हुई पूजा कमेटी की बैठक में महाध्यक्ष संतोष साहू ने निर्णय लिया कि मेला शनिवार को पुनः लगेगा। मेला स्थगित होने से अन्य कार्यक्रम भी स्थगित हो गये। शनिवार को पुनः मेला लगेगा।