आजमगढ़: अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, सभी बेड फुल

Youth India Times
By -
0

मुबारकपुर में डेंगू के लक्षण वाले करीब पांच मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
आजमगढ़। सीएचसी मुबारकपुर अस्पतालों में गुरूवार को बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अत्यधिक नजर आई। अस्पताल में मरीजों की बढ़ती तादात के चलते अस्पताल में बेड कम पड़ गए है। इसके चलते मरीजों को दवा देकर डाक्टरों द्वारा घर भेज दिया जा रहा है। सवा ग्यारह बजे तक करीब डेंगू के लक्षण वाले करीब पांच मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुबारकपुर के हैदराबाद, पुरासोफी मुहल्ले से शुरू हुई डेंगू के लक्षण वाले मरीज अब पूरे मुहल्ले में मिलना शुरू हो गया है। स्थित यह हो गई है कि सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में प्रति दिन सौ से अधिक मरीज भर्ती हो कर अपना इलाज करवा रहे है। अस्पताल की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों को जांच कर दवा दे रही है। साथ ही बीमार मरीजों का सेंपल लेकर जांच कर ही है। सीएचसी प्रभारी डा.मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि डेंगू के लक्षण वाले मरीज अस्पताल में आ कर रहे है। ज्यादा गम्भीर मरीजों को भर्ती कर दवा इलाज किया जा रहा है। अब स्थित है यह हो गई है कि मरीजो से अस्पताल का बेड फुल हो गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)