आजमगढ़: गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी की कार पुलिस ने किया कुर्क
By -Youth India Times
Thursday, October 20, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। आधा दर्जन से ज्यादा अपराध के मामलों में वांछित एवं जिला प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किए गए अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई धनराशि से खरीदी गई लग्जरी कार को पुलिस ने गुरुवार के दिन कुर्क कर लिया। सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली ग्राम निवासी सुनील यादव पुत्र शिवलोचन यादव को जिला प्रशासन की संस्तुति पर गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया गया था। वांछित अभियुक्त के खिलाफ चल रही विवेचना के दौरान उसके द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई धनराशि से खरीदी गई चल$अचल संपत्ति के बारे में पता लगाने पर पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त आरोपी द्वारा अपराध जगत में सक्रिय रहकर अवैध धन से अर्जित की गई धनराशि से आठ लाख कीमत की आई-20 कार खरीदी गई है। सही तथ्य उजागर होने पर पुलिस ने गुरुवार को अभियुक्त सुनील यादव द्वारा उपभोग की जा रही लग्जरी कार को कुर्क कर लिया।