आजमगढ़: भाजपा नेता को मारने के लिए रिवाल्वर लेकर दौड़ाया, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप लगाई सुरक्षा की गुहार
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के लालगंज जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गुफरान अहमद ने आरोप लगाया कि मनबढ़ द्वारा रिवाल्वर लेकर उसे मारने के लिए दौड़ा लिया गया। गुफरान द्वारा भाग कर अपनी जान बचाई गई। इस बावत भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक को फोन पर सूचना दी गई और थाने पर प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भाजपा के लालगंज जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गुफरान अहमद ने बताया मैं अपने घर ग्राम गौसपुर पोस्ट मोहनाठ थाना निजामाबाद पर मौजूद था। उसी समय परिवार का एक मनबढ़ युवक मेरे घर तथा महिलाओं की फोटों खींचने लगा, जब मैंने उसे इस बावत मना किया तो उसका बड़ा भाई मुझे जाने से मारने के लिए रिवाल्वर लेकर दौड़ा लिया। मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा। इस बावत पुलिस अधीक्षक को फोन पर सूचना देने के बाद लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुफरान ने बताया कि जब वह वापस घर लौटे तो आरोपियों ने फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दिया। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)