आजमगढ़ में भी की जाएगी अग्निवीरों की भर्ती

Youth India Times
By -
0

भर्ती रैली की जिलेवार और तहसीलवार तारीख हुई जारी
आजमगढ़। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय ने 16 नवंबर से अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली की जिलेवार और तहसीलवार तारीख जारी कर दिया है। इसमें सबसे पहले गोरखपुर के युवाओं की भर्ती होगी। सबसे आखिरी चरण में वाराणसी और जौनपुर के युवाओं को मौका मिलेगा। 25 नवंबर को आजमगढ़ सदर, बूढ़नपुर, लालगंज, 26 नवंबर को निजामाबाद, मेहनगर, सगड़ी और 27 नवंबर को फूलपुर, गाजीपुर के जखनिया व जमानिया के युवाओं की भर्ती होगी। आजमगढ़ जिले से कुल 7360 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ये निजामाबाद, मेहनगर और सगड़ी क्षेत्र से हैं। 25 से रैली में हिस्सा लेने के लिए इन्हें बुलाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)