आजमगढ़ : छठ पूजा को लेकर यातायात व्यवस्था में किया गया परिवर्तन
By -Youth India Times
Sunday, October 30, 2022
0
कुछ मार्गों पर सभी वाहनों के लिए नो एंट्री तो कई पर रुट डायवर्जन आजमगढ़। यातायात पुलिस द्वारा छठ व्यवस्था के मद्देनजर जनपद के विभिन्न मार्गों पर रोड आयोजन किया गया तो कुछ मार्गों पर नो एंट्री लगा दी गई है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने व सुदृढ़ बनाए रखने के लिए आज 30 अक्टूबर को दोहपर 2 बजे से रात 9 बजे तक व 31 अक्टूबर को प्रातः 02.00 से 09.00 बजे तक निम्न ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी । भारी वाहनों हेतु रुट डायवर्जन-यात्री वाहनों को छोड़कर हल्के तथा भारी व्यवसायिक वाहनों का रुट निम्मानुसार होगाः-वाराणसी,जौनपुर से आने वाले ट्रक,डी0सी0एम0 जिसको अयोध्या, अम्बेडकरनगर व गोरखपुर मार्ग जाना है , वह वाहन बेलइसा चौराहा , रेलवे स्टेशन तिराहा, विश्वकर्मा तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, हाइडिल चौरहा से बैठोली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जायेगी । गाजीपुर से आने वाले भारी वाहन ट्रक, डीसीएम जिसको जनपद अयोध्या, अम्बेकर नगर, गोरखपुर मार्ग पर जाना हो वे वाहन छतवारा चौराहा , हुसैनगज तिराहा, विश्वकर्मा तिराहा, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा, , हाइडिल चौरहा से बैठोली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा से भंवरनाथ चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी । गाजीपुर से आने वाली भारी वाहन जिनको वाराणसी ,इलाहाबाद,जौनपुर जाना है , वह वाहन छतवारा चौराहा, हुसेनगंज तिराहा, बेलईसा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी । जनपद अयोध्या , अम्बेडकर नगर से होकर आने वाली भारी वाहन ट्रक, डी0सी0एम0 जिसको जनपद मऊ, गाजीपुर, जौनपुर ,वाराणसी जाना है । वह वाहन भंवरनाथ चौराहा से जुनेदगंज चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, हाईडिल चौराहा, नरौली तिराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी । गोरखपुर से होकर आने वाली भारी वाहन ट्रक, डी0सी0एम0 जिसको जनपद मऊ , गाजीपुर , जौनपुर, वाराणसी जाना है वे वाहन हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होकर अपने गंतब्य को जायेगी । तीन पहिया/ चार पहिया वाहनों के लिये नो–इन्ट्री होगा हर्रा की चुंगी से काली-चौरा तिराहा तक कोई भी तीन पहिया/ चार पहिया वाहन नहीं चलेगें।