आजमगढ़ : ज्यादा से ज्यादा हमें कर देंगे सस्पेंड

Youth India Times
By -
0

सफाई कर्मी का एडीओ पंचायत के साथ बहस का वीडियो वायरल
सफाई व्यवस्था का हाल जानने पहुंचे थे एडीओ पंचायत
आजमगढ़। अहरौला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का हाल जानने शुक्रवार को बनरहिया गांव पहुंचे एडीओ पंचायत से एक सफाई कर्मचारी उलझ गया। उसका तेवर देख एडीओ पंचायत सकते में आ गए। दोनों के बीच कई मिनट तक बहस होती रही। इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। गांवों में डेंगू, मलेरिया और अन्य संक्रामक बीमारियां के मद्देनजर सफाई कर्मचारियों से गांवों में सफाई कराई जा रही है। इसी कड़ी में बनरहिया गांव में साफ-सफाई होनी थी। इसकी जांच करने के लिए एडीओ पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव गांव में पहुंचे। वहां स्कूल, चकरोड व अन्य जगहों पर भारी गंदगी दिखी। सफाई कर्मी की लापरवाही पर एडीओ पंचायत ने उसे जानकारी मांगी तो वह आपा खो बैठा और वह उनसे भिड़ गया। उसने एडीओ पंचायत से ज्यादा से ज्यादा सस्पेंड करने की बात कहीं। कहा, इससे खाने के बगैर नहीं मरेंगे। पूरे मामले का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में सफाई कर्मी से एडीओ पंचायत साफ-सफाई न होने का कारण पूछते हैं। जिस पर वह अपना आपा खो बैठता है। एडीओ पंचायत संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रोस्टर के हिसाब से सफाई की जांच पड़ताल कर रहे थे। स्कूल के शौचालय, सड़कें अन्य सार्वजनिक स्थल पर गंदगी को लेकर सफाई कर्मी से कारण पूछा तो वह अपना आपा खो बैठा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)