आजमगढ़: हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे मुलायम सिंह यादव-रामदुलार

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ आजमगढ़ इकाई द्वारा मंगलवार को कुंवर सिंह उद्यान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
संघ के अध्यक्ष रामदुलार चौहान ने कहाकि मुलायम सिंह जैसा जनप्रिय नेता कोई दूसरा नहीं हो सकता। आज उन्हीं की बदौलत हजारों शिक्षकों का परिवार सम्मान की जिंदगी जी रहा है। वह युवाओं के आदर्श व प्रेरणास्रोत तो रहे ही, गरीबों, वंचितों और किसानों के सच्चे हितैषी भी थे। मुलायम सिंह यादव भले ही नश्वर शरीर को छोड़कर चले गए हैं लेकिन हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। उनका सम्मान सभी दलों और जन-जन में था।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राम अवतार सिंह, संघ के महामंत्री दयाराम यादव, सुभाष पांडेय, कीर्तिमान पंकज पांडेय, मोहम्मद फैयाज खान, अजय कुमार सिंह, जयप्रकाश यादव, प्रेमचंद यादव, सतीश सिंह, अनिल कुमार यादव, अनिल राय, अंबिका यादव, सुरेश प्रसाद, आलोक सिंह आदि ने नेताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)