आजमगढ़: बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त कर हुई नई जिंदगी की शुरुआत

Youth India Times
By -
0

बिलरियागंज क्षेत्र में सामूहिक विवाह का आयोजन 55 जोड़ो ने पहनी वरमाला
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गरीब और अनाथ लोगों की सुधि लेने एवं आर्थिक अभाव के चलते बेटियों के हाथ पीले करने का संकल्प पूरा करने के लिए इन दिनों पूरे प्रदेश में सामूहिक विवाह का आयोजन चल रहा है। इसी कड़ी में बिलरियागंज ब्लाक क्षेत्र में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 55 जोड़ों की धूमधाम से शादी संपन्न कराई गई। भाजपा नेता सत्येंद्र राय के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित 55 युगलों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाल कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया और नए जीवन की शुरुआत के लिए आगे बढ़ चले। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सत्येंद्र राय ने कहा कि आज हमें एक ही पंडाल की नीचे नए वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने जा रहे इन 55 जोड़ों को शादी के लिबास में एक साथ बैठे देख जो अपार खुशी हो रही है, उसको मैं आजीवन भूल नहीं पाऊंगा। आज कुल 110 परिवार जिनमें वर और वधू दोनों के परिजन इस पुनीत कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित हैं, उनके मन में भी प्रसन्नता की लहरें हिलोरें ले रही होंगी। सत्येंद्र राय ने नव विवाहित जोड़ों को अपनी ओर से उपहार स्वरूप दैनिक उपयोग के सामान सौंप कर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भाजपा नेता श्रीकृष्ण पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सदर ध्रुव सिंह, अभिषेक राय बंटी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)