आजमगढ़: छठ पूजा के दौरान डूबने से दो मरे

Youth India Times
By -
0

डूब रहे अन्य लोगों को ग्रामीणों ने बचाया
आजमगढ़। छठ पूजा के दौरान जनपद में विभिन्न स्थानों पर डूबने से जहां दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं अन्य दो डूबते हुए लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी सत्यम यादव पुत्र श्री यादव उम्र 16 वर्ष छठ पूजा के दौरान भरसनी गाँव के समीप स्थित छोटी सरजू नदी में सुबह लगभग 5 बजे अपने तीन रिश्तेदारों के साथ नहा रहा था, बहाव के कारण तीनो लोग गहरे पानी की तरफ बढ़ने लगे, जिससे तीनांे लोग डूबने लगे। सत्यम की डूबने से मौत हो गई। अन्य डूब रहे दो लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 8.30 बजे सुबह सत्यम का शव गहरे पानी से निकाला गया। मृतक सत्यम दो भाइयों में छोटा था तथा कक्षा 11 का छात्र था।
वहीं दूसरी घटना शहर से सटे तमौली गांव में घटी। छठ पूजा के दौरान स्थानीय गांव निवासी हेमन्त यादव का 17 वर्षीय पुत्र राहुल मां के सामने ही पोखरे में समा गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)