आजमगढ़: आदेश के बावजूद नहीं होता है रोडवेज बसों का आवागमन

Youth India Times
By -
0

चालकों और परिचालकों की मनमानी से क्षेत्रवासियों में आक्रोश
आजमगढ़-गोसाई की बाजार। आदेश के बावजूद रोडवेज बसों का आवागमन न होने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। वाराणसी मार्ग क्षतिग्रस्त होने से राज्य सड़क परिवहन निगम की बसें फोरलेन से गुजर जाती हैं जिससे यात्रियों को अनाप-शनाप जगह पर बस से उतरने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। कहीं-कहीं तो यात्री लूट का शिकार भी हो जाते हैं। जनता ने इस समस्या से निजात पाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया, जिससे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में आजमगढ़-वाराणसी मार्ग की मरम्मत कराई गई। इसके बाद राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा बस के चालक परिचालक को आजमगढ़-वाराणसी मार्ग के कस्बों से होकर गुजरने का आदेश दिया गया फिर भी राज्य सड़क परिवहन निगम के चालक परिचालक अधिकारियों के आदेश की अनदेखी करते हुए फोरलेन से होकर निकल जाते हैं, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से देवगांव, लालगंज, गोसाई की बाजार, मोहम्मदपुर, रानी की सराय सहित अन्य छोटे-मोटे कस्बों के क्षेत्रवासी ग्रसित हैं। क्षेत्रवासियों ने राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बस के चालकों और परिचालकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)