रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिला प्रशासन की संस्तुति पर गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किए गए गोमांस कारोबारी को गंभीरपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को दिन में क्षेत्र के मदारपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में बीते सात मई को प्राथमिक विद्यालय के समीप चोरी छिपे गोवंश का वध कर मांस बेचने की तैयारी में जुटे कारोबारी पुलिस के आने की आहट पाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक कुंटल से ज्यादा प्रतिबंधित मांस, दो जिंदा गोवंश के साथ ही पशु वध में प्रयुक्त औजार बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने मांस कारोबारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए गैंग चार्ट को अनुमोदित करने के लिए आख्या रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रेषित किया। जिला प्रशासन की संस्तुति पर मदारपुर गांव निवासी अहमद पुत्र सोहराब व अलीम पुत्र अब्दुल हई समेत चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। सोमवार को उपनिरीक्षक ओमकार नाथ पाण्डेय ने अपने सहयोगियों के साथ उपरोक्त मुकदमे से संबंधित मदारपुर गांव निवासी अफसार अहमद उर्फ जुम्मन पुत्र हिसामुद्दीन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।