रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह हत्या प्रयास के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को सुंभी नहर के समीप गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि सुंभी गांव में बीते 26 सितंबर की शाम बच्चों के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर चढ़कर हमला बोल दिया। इस घटना में गांव के रामप्रताप यादव की पत्नी पूनम एवं उसकी जेठानी प्रमिला देवी पत्नी रामसमुझ यादव को विपक्षियों ने पूरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घायल पक्ष की तहरीर एवं विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने विपक्षियों के खिलाफ हत्या प्रयास सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। इस मामले में चार लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने बुधवार की सुबह सुंभी नहर के समीप आरोपित किए गए चंद्रजीत यादव व संजय उर्फ संजू को गिरफ्तार कर लिया।