आजमगढ़ : बोले लालजीत क्रांतिकारी नहीं लगनी चाहिए नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो

Youth India Times
By -
0

इन महापुरुष की फोटो लगाने की किया वकालत
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता लालजीत क्रांतिकारी ने भारतीय नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाए जाने की चल रही राजनीतिक चर्चाओं का खुलकर विरोध किया है। क्रांतिकारी ने कहा जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी उसी तरह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यको और शोषित वर्ग के अधिकार की आवाज उठाई थी। इसलिए भारतीय नोट पर एक तरफ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तो दूसरी तरफ बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लगनी चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए लालजीत क्रांतिकारी ने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन से निकले हुए ये लोग आरएसएस की विचारधारा से ओतप्रोत हैं। यह लोग जहां भी रहेंगे, वहीं से अपने मिशन में लगे रहते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)