आजमगढ़: रोडवेज के बाबू ने मांगा दस हजार घूस, देखें वीडियो

Youth India Times
By -
0

संविदा ड्राइवर को छुट्टी दिलाने का मामला, क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बाबू को किया सस्पेंड
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में डॉक्टर अंबेडकर डिपो के कार्यालय में स्थापना बाबू का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्थापना बाबू द्वारा एक संविदा ड्राइवर को छुट्टी दिलाने के लिए डॉक्टर अंबेडकर डिपों के ए.आर.एम. पी.आर. गौतम के नाम पर 10000 रिश्वत की डिमांड की गई। लेकिन रिश्वत देने वाला 1000 देकर मामले को पटाने की बात कर रहा है। यह वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है। इस मामले से पूरे परिवहन निगम में हड़कंप मचा हुआ है। सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घूसखोरी रोकने के लिए लाखों प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए विजिलेंस विभाग, एंटी करप्शन विभाग और तमाम प्राइवेट संस्था जैसे प्रयास संगठन और भारत रक्षा दल आदि संगठनों द्वारा भी सक्रियता दिखाई जा रही है लेकिन इतने के बाद भी यह घूसखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले को लेकर जगह-जगह चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जब प्रेस रिपोर्टर द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आजमगढ़ के एन चौधरी के मोबाइल नंबर पर बात की गई तो चौधरी साहब ने बताया कि यह मेरे संज्ञान में कल ही मामला आया तो मैं तुरंत स्थापना बाबू बालचंद को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच कराई जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)