रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर थाने में शुक्रवार को रंजिशवश पालतू कुत्ते को घेरकर मार डालने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ पशु मालिक द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव निवासी विनय राय पुत्र राममिलन राय का आरोप है कि गांव की दलित बस्ती के रहने वाले कुछ लोग उनसे अदावत रखते हैं। इसी रंजिश के चलते विपक्षियों ने मेरे पालतू कुत्ते को घेरकर लाठी-डंडे से प्रहार कर उसे मार डाला। पीड़ित पशु मालिक द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए अमौड़ा ग्राम निवासी निवासी अशोक, प्रदीप पुत्रगण सहंगू व रोहित, राहुल तथा अतुल पुत्रगण पन्नालाल के खिलाफ पशु हत्या के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर घटना की छानबीन में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर थे।