रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव में शुक्रवार की शाम हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से झुलसे युवक की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। अहरौला क्षेत्र के बिसईपुर गांव निवासी एखलाक अहमद का २० वर्षीय पुत्र नदीम शुक्रवार की शाम बारिश के दौरान अपने घर में मौजूद था। शाम करीब पांच बजे वह किसी कार्यवश अपने मकान के ऊपरी तल पर जा रहा था। सीढ़ियां चढ़ते समय अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आ जाने से नदीम बुरी तरह झुलस गया। इसकी जानकारी पाकर परिवार के लोग उसे लेकर आनन -फानन स्थानीय अस्पताल पहुंचे। प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर बताते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे लेकर जिला मुख्यालय आ रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिए जाने पर परिजन शव लेकर घर लौट गए। इस घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मृतक नदीम तीन भाईयों में सबसे बड़ा बताया गया है।