आजमगढ़: लौकी -भात का सेवन कर खरना से हुई छठी मईया व्रत की शुरुआत

Youth India Times
By -
0

कल अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी व्रतधारी महिलाएं
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। व्रत एवं त्योहारों की श्रृंखला में शामिल डाला छठ पर्व की शुरुआत शुक्रवार को लोक परंपरा नहाय- खाय के साथ शुरू हो गई। इसी के साथ शनिवार को करना की परंपरा को निभाते हुए लौकी-भात का सेवन कर व्रतधारी महिलाओं ने इस महत्वपूर्ण व्रत का संकल्प धारण किया। इसी के साथ ही नदी और सरोवरों के तटों पर पूजन कार्य में प्रयुक्त होने वाले वेदी निर्माण कार्य भी लगभग संपन्न हो गए।
शनिवार को डाला छठ का व्रत रखने वाली महिलाएं जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर पुत्रों के मंगलमय जीवन का आशीष मांगेंगी। इस व्रत को लेकर उपयोगी सामान की दुकानें नगर से लगायत ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में पूरी तरह सज गई हैं। शनिवार को इस व्रत के सामानों की खरीदारी करने वालों से बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोग पूजा में जरुरत के सामान जुटाने में लगे रहे। आस्थावानों की भीड़ देख बाजार में उपलब्ध सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। फलों के दामों में तो मानो आग लगी है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की इस पर्व को लेकर महंगाई पर आस्था भारी नजर आ रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)