रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने जिला प्रशासन द्वारा गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किए गए शराब कारोबारी को सोमवार की सुबह पवई थाना क्षेत्र के मैगना (पचरुखवा) गांव में छापा मारकर अपने घर पर मौजूद मिले आरोपी को धर दबोचा। फूलपुर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह को सोमवार की सुबह सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी इन्द्राज पुत्र स्व० लक्ष्मण पवई थाना क्षेत्र के मैगना गांव स्थित अपने घर पर मौजूद है। पुलिस टीम ने सुबह करीब 9.30 बजे आरोपी के घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज बताया गया है।