आजमगढ़ : होमगार्ड ने की देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी

Youth India Times
By -
0

फेसबुक पर हिंदू धर्म छोड़ कर बौद्ध धर्म अपनाने की बात लिखी
भाजपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
आजमगढ़। सोशल मीडिया पर देवी दुर्गा को लेकर अभद्र पोस्ट किए जाने से लोगों में आक्रोश है। इसका आरोपी कोई और नहीं बल्कि यूपी 112 वाहन चलाने वाला होमगार्ड है। पुलिस से इसकी शिकायत हुई है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। सोशल मीडिया पर शनिवार शाम से ही एक पोस्ट वायरल हो रही है।
इसमें देवी दुर्गा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। साथ ही हिंदू धर्म छोड़ कर बौद्ध धर्म अपनाने की बात लिखी गई है। वायरल हो रहे पोस्ट को देख हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हैं। इस पोस्ट को किसी आम व्यक्ति ने नहीं बल्कि पवई थाने के यूपी-112 को चलाने वाले होमगार्ड कुलदीप कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर किया है।
भाजपा माहुल मंडल महामंत्री हरिकेश गुप्ता व भाजपा लालगंज जिला मंत्री दिलीप सिंह ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत पूछे जाने पर सीओ फूलपुर गोपाल स्वरूप वाजपेयी ने कहा कि उन्हें अभी इसकी जानकारी नहीं है। यदि ऐसा किया गया है तो निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वह चाहे पुलिस महकमे का ही क्यों न हो।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)