आज़मगढ़ शहर जल्द ही बंदरों के आतंक से होगा मुक्त-सूरज प्रकाश श्रीवास्तव
By -Youth India Times
Monday, October 31, 2022
0
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मैंने आज़मगढ़ के अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व से मिलकर आज़मगढ़ शहर को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने का ज्ञापन देकर अनुरोध किया था, शहरवासी इनकी समस्या से बेहद परेशान है, खासकर आज़मगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को इसके लिए अपने घरों में लाखों रुपये खर्च कर जाली लगवानी पड़ रही रही है तथा इनके डर से शहर के बच्चे खेलने के लिए बाहर भी नहीं जा पाते हैं, कई लोग बन्दर के डर से छत से गिरकर बुरी तरह घायल हो चुके है, लोगों को रास्ते में चलना मुश्किल हो रहा है, बंदर बड़ी संख्या में होने के कारण आतंक मचाये हुए हैं।
मेरे पत्र के क्रम में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग- आज़मगढ़ ने पत्र भेजकर अवगत कराया है कि शासन द्वारा राजस्व तहसीलदारों को इसके लिए अधिकृत कर दिया है, आज इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त / राजस्व से आज उनके कार्यालय में वार्ता हुई, हम लोगों के अनुरोध पर उनके द्वारा इसके लिये ठोस कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है जिसमें, बंदरो को बिना चोट पहुचाए पकड़कर शहर से दूर जंगलों में भेजा जाएगा, लेकिन उससे पहले वहां पर उनको बसाने की भी ठोस राजनीति बनाया जाएगा कि वो वापस न लौट आएं, इसके लिए सभी स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा, बंदरों को विभाग द्वारा व संगठनों के माध्यम से सदैव पर्याप्त मात्रा में फल आदि उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे उनका ठीक प्रकार से पुनर्वास भी हो सकेगा व शहरवासियों को बंदरों की समस्या से बहुत जल्द ही राहत मिल सकेगी।
इस अवसर पर भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव, जिला कार्यसमिति सदस्य भाजपा मृगांक शेखर सिन्हा, अवनीश चतुर्वेदी , केशव सिंह, योगेंद्र यादव, राघवेंद्र सिंह बंटी, संकल्प श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव, सुरेश सरोज, चंद्रहास राय भोलू सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।