शर्मनाक! सिपाहियों ने सो रहे युवक का मोबाइल चुराया
By -Youth India Times
Monday, October 10, 2022
0
सीसीटीवी में कैद हुई करतूत, एसपी ने किया निलंबित कानपुर। यूपी पुलिस की इस हरकत ने महकमे को शर्मसार कर दिया। कानपुर जिले में महाराजपुर के छतमरा में शनिवार देर रात गश्त पर निकले एक सिपाही ने टेलीकॉम की दुकान के बाहर सो रहे युवक का मोबाइल चुरा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी आउटर ने सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। छतमरा गांव निवासी नितेन्द्र सिंह की गांव में ही टेलीकॉम की दुकान है। शनिवार देर रात उनके चाचा का बेटा नितिन दुकान के बाहर सो रहा था। तभी एक होमगार्ड के साथ गश्त पर निकले कुलगांव चौकी के सिपाही प्रगेश ने नितिन के पास रखे मोबाइल को चुराया और चला गया। रविवार सुबह जब नितिन सोकर उठा तो उसे मोबाइल गायब मिला। उसने सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें आरोपित सिपाही मोबाइल चुराते हुए दिखा। इसके बाद नितिन ने महाराजपुर थाने में मामले की शिकायत की।