आजमगढ़: कमरे में लटकता मिला एमआर का शव

Youth India Times
By -
0

बलिया के रहने वाला है दवा प्रतिनिधि, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के कस्बा में एक एमआर का लटकता हुआ शव मिला। वह किराए का मकान लेकर रहते थे। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

नगर के सिधारी कस्बा में शनिवार की सुबह कमरे में एमआर का लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। बलिया जनपद निवासी रानू तिवारी एक निजी कंपनी में एमआर का काम करता था। सिधारी कस्बा के कृष्णा नगर में किराए के मकान में रहता था। उसके कमरे के सामने एक वकील भी किराए पर रहते है। एमआर का कमरा दिन दिन से बंद था। वकील को संदेह हुआ, इस दौरान रानू तिवारी का एक एमआर मित्र भी आ गये। एमआर मित्र उसने रोशनदान से देखा तो गमछा के सहारे शव लटक रहा था। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)